कोडरमा, मई 31 -- कोडरमा, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि जैक की ओर से शनिवार को इंटरमीडिएट विज्ञान और वाणिज्य संकाय का रिजल्ट जारी कर दिया गया। इसमें वाणिज्य संकाय में आरएलएसवाई इंटर कॉलेज, झुमरी तिलैया के छात्रों ने गौरवशाली प्रदर्शन करते हुए जिले में अपना दबदबा कायम रखा। इस बार जिले के टॉप -10 छात्रों में आठ छात्र इसी कॉलेज के हैं। आरएलएसवाई इंटर कॉलेज लगातार पिछले चार वर्षों से जिले में इंटर वाणिज्य टॉपर दे रहा है। यहां पढ़नेवाले अनमोल केशरी को वाणिज्य संकाय में जिले में पहला स्थान मिला है। अनमोल को कुल 460 अंक मिले हैं। इसके अलावा दूसरे स्थान पर सीएच प्लस टू हाई स्कूल, झुमरी तिलैया की रेंसी कश्यप रही। उसको कुल 459 अंक मिले हैं। इसके अलावा तीसरे स्थान पर रही पलक कुमारी ने 456 अंक पाए। टॉप-10 में आरएलएसवाई कॉलेज के आठ बच्चे शामिल इस बार इंटर के व...