भागलपुर, जून 30 -- भागलपुर, कार्यालय संवाददाता मुस्लिम एजुकेशन कमेटी (एमईसी) ने रविवार को इंटर लेवल मुस्लिम हाई स्कूल की प्रबंधन समिति का गठन कर दिया है। इसमें अध्यक्ष अरशद रजा को बनाया गया है, जबकि सचिव एडवोकेट शम्सउद्दीन होंगे। सदस्य के रूप में सैयद सरवर अली हाशमी, उरूज, मतिउर्रहमान, हसन अहमद, तबरेज खान और नुरूल हक होंगे। इसकी जानकारी एमईसी की तरफ से प्रेसवार्ता आयोजित कर दी गई। महासचिव ने हारिस फरीद अहमद खान ने नई कमेटी की घोषणा की। उन्होंने नए सचिव से कहा है कि वे पूर्व सचिव जावेद खान से चार्ज ले लें। नए सचिव ने कहा कि वे प्रबंध समिति के सभी सदस्यों के साथ विचार विमर्श कर जल्द ही चार्ज लेने के लिए तिथि तय करेंगे, ताकि काम सुचारू रूप से चल सके। प्रेसवार्ता के दौरान एमईसी के अध्यक्ष डॉ. मजहर अख्तर शकील, महासचिव हारिस फरीद अहमद खान, संयु...