सिद्धार्थ, दिसम्बर 11 -- सिद्धार्थनगर, निज संवाददाता। गुरु घासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर छत्तीसगढ़ में आयोजित इंटर यूनिवर्सिटी वॉलीबॉल (महिला) प्रतियोगिता 2025-26 में सिद्धार्थ यूनिवर्सिटी कपिलवस्तु की महिला वॉलीबॉल टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए जीत से अपना अभियान शुरू किया। टीम ने अपने पहले मुकाबले में दमदार खेल दिखाते हुए स्टेट यूनिवर्सिटी, पश्चिम बंगाल को सीधे सेटों में 0-3 से पराजित कर दिया। मैच की शुरुआत से ही सिद्धार्थ यूनिवर्सिटी की खिलाड़ियों ने बेहतरीन तालमेल, मजबूत सर्विस और आक्रामक स्मैश के दम पर बढ़त बनाए रखी। टीम के इस प्रदर्शन से कोच व सिद्धार्थ विश्वविद्यालय प्रशासन ने खुशी जताई है। टीम की इस जीत से विश्वविद्यालय परिसर में उत्साह का माहौल है। प्रतियोगिता में सिद्धार्थ यूनिवर्सिटी की महिला वॉलीबॉल टीम से आगामी मुकाबलों मे...