मुजफ्फरपुर, नवम्बर 19 -- मुजफ्फरपुर, खेल संवाददाता। बीआरएबीयू स्पोर्ट्स कौंसिल के तत्वावधान में 10 से 14 दिसंबर तक झपहां के तिरहुत फिजिकल कॉलेज में होने वाले ईस्ट जोन इंटर यूनिवर्सिटी मेंस वॉलीबॉल चैम्पियनशिप की तैयारी शुरू कर दी गई है। बुधवार को पूर्व नेशनल यूनिवर्सिटी वालीबॉल खिलाड़ी कमल भसीन, आरडीएस कॉलेज के खेल निदेशक रविशंकर कुमार व नेशनल वालीबॉल रेफरी करूणेश कुमार ने तिरहुत फिजिकल कॉलेज मैदान में तीन वॉलीबॉल कोर्ट के लिए मार्किंग किया। आरडीएस कॉलेज के निदेशक ने बताया कि तीन मीटर की दूरी पर वॉलीबॉल का कोर्ट बनाया जाएगा। वहीं कौंसिल के संयोजक महेन्द्र प्रसाद ने बताया कि जल्द बीआरएबीयू इंटर कॉलेज मेंस वॉलीबॉल टूर्नामेंट का आयोजन किया जाएगा। टूर्नामेंट के आधार पर यूनिवर्सिटी टीम का गठन कर विशेष कैंप लगाया जाएगा। जानकारी हो कि बीआरएबीयू म...