मुजफ्फरपुर, नवम्बर 24 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। झपहां स्थित तिरहुत शारीरिक शिक्षण महाविद्यालय में होने वाले ईस्ट जोन इंटर यूनिवर्सिटी बॉलीबॉल प्रतियोगिता की तैयारी अंतिम चरण में है। खेल की तैयारियों को लेकर कुलपति प्रो. दिनेश चंद्र राय ने सोमवार को खेल पदाधिकारियों के साथ बैठक की। बैठक में खेल की तैयारी की प्रगति के बारे में वीसी को बताया गया। विवि खेल परिषद के सचिव डॉ. अशोक साह ने बताया कि तैयारी अंतिम चरण में है। इसी हफ्ते विवि से एक टीम शारीरिक शिक्षण महाविद्यालय जायेगी। वीसी ने खेल को लेकर आयोजन समिति गठित करने का निर्देश दिया। खेल प्रतियोगिता 10 से 14 दिसंबर तक होगी। उद्घाटन राज्यपाल के करने की संभावना है। इस प्रतियोगिता में असम, मेघालय, मध्यप्रदेश, छत्तीसढ़ जैसे राज्यों से 53 टीमें आयेंगी। टीम के सदस्यों के रहने और खाने का इं...