मुंगेर, नवम्बर 30 -- मुंगेर, हिन्दुस्तान संवाददाता। मुंगेर विश्वविद्यालय, मुंगेर ने अपने स्पोर्ट्स कैलेंडर 2025-26 के तहत आयोजित इंटर कॉलेज बैडमिंटन टूर्नामेंट के बाद इंटर यूनिवर्सिटी बैडमिंटन टूर्नामेंट के लिए चयनित खिलाड़ियों की सूची शनिवार को जारी कर दी। आरडी एंड डीजे कॉलेज, मुंगेर के नए बैडमिंटन कोर्ट पर 28-29 नवंबर को हुए टूर्नामेंट में पुरुषों में डीएसएम कॉलेज, झाझा और महिलाओं में जेआरएस कॉलेज, जमालपुर ने खिताब जीता। दोनों ही वर्ग में आरडी एंड डीजे कॉलेज उपविजेता रहा। इंटर यूनिवर्सिटी टूर्नामेंट का कार्यक्रम- * पुरुष वर्ग - 17 से 21 दिसंबर 2025 * महिला वर्ग - 20 से 24 दिसंबर 2025 स्थान: संबलपुर विश्वविद्यालय, उड़ीसा ये हैं चयन समिति के सदस्य- मुख्य रेफरी: बिरेंद्र भारती (मुंगेर जिला बैडमिंटन एसोसिएशन) चयनकर्ता: डॉ. रामरेखा (बीआरएम क...