अलीगढ़, नवम्बर 20 -- अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता। एएमयू में नॉर्थ ज़ोन इंटर यूनिवर्सिटी क्रिकेट टूर्नामेंट 22 नवंबर से शुरू होने जा रही है। इस टूर्नामेंट में 84 विश्वविद्यालयों की टीमें भाग लेंगी। वर्ष 2019 के बाद 2025 में एएमयू को मेजबानी करने का अवसर प्राप्त हुआ है। एएमयू गेम्स कमेटी कार्यालय में हुई प्रेस वार्ता के दौरान सचिव गेम्स कमेटी प्रोफेसर सैय्यद अमजद अली रिज़वी ने बताया कि इस वर्ष एएमयू पुनः एक भव्य अंतर-विश्वविद्यालयीय आयोजन की मेजबानी करने जा रहा है, जिसके लिए उन्होंने एसोसिएशन ऑफ इंडियन यूनिवर्सिटी का विशेष धन्यवाद किया। उन्होंने कहा कि "एआईयू ने 2019 के बाद पुनः एएमयू पर विश्वास जताते हुए इस टूर्नामेंट की मेजबानी सौंपकर हमारे उत्साह को नई ऊर्जा दी है। प्रोफेसर रिज़वी ने एएमयू की कुलपति प्रोफेसर नईमा खातून के प्रति भी गहरी कृतज...