मुजफ्फरपुर, दिसम्बर 24 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता इंटर और मैट्रिक की परीक्षाओं के लिए कॉलेजों का अधिग्रहण नहीं करने को लेकर बीआरएबीयू के रजिस्ट्रार प्रो. समीर कुमार शर्मा ने प्रमंडल के सभी जिलों के डीएम को पत्र लिखा है। रजिस्ट्रार ने बताया कि मोतिहारी और वैशाली में अभी कुछ कॉलेजों के प्रशासन की तरफ से अधिग्रहित किया गया है। कॉलेज के अधिग्रहण होने से सत्र नियमित होने में परेशानी होगी। इंटरनल परीक्षा भी नहीं ली जा सकेगी। बीआरएबीयू में अभी स्नातक प्रथम सेमेस्टर सत्र 2025-29 का परीक्षा फार्म भराया जा रहा है। डीएम को लिखे पत्र की कापी राज्य सरकार और राजभवन को भी भेज दी गई है। उधर, कई संबद्ध कॉलेज छात्रों के नाम पोर्टल पर अपडेट नहीं होने पर विवि प्रशासन को लगातार आवेदन दे रहे हैं। अबतक दर्जनभर से अधिक संबद्ध कॉलेजों के आवेदन आ चुके हैं। बु...