मुजफ्फरपुर, नवम्बर 11 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। इंटर और मैट्रिक का अंकपत्र लेने मंगलवार को हेडमास्टर खुद शिक्षा भवन पहुंचे। विभाग ने सभी हाईस्कूल और प्लस टू स्कूल के हेडमास्टर को निर्देश दिया था कि अंकपत्र और प्रमाणपत्र लेने के लिए उन्हें खुद आना होगा। किसी अन्य शिक्षक या अन्य व्यक्ति को यह नहीं दिया जाएगा। स्कूलों को शेड्यूल के अनुसार अंकपत्र और प्रमाणपत्र लेने पहुंचना है। विभाग की ओर से सभी स्कूल के कोड वार शेड्यूल जारी किए गए हैं। डीईओ कुमार अरविन्द सिन्हा ने कहा कि इंटर और मैट्रिक कोड दो दिवसों पर निर्धारित रहने पर भी किसी एक ही तिथि को प्रधानाध्यापक प्रमाणपत्र ले सकते हैं। इसके लिए इंटर-मैट्रिक कोड, विद्यालय नाम अपना नाम, मोबाइल, हस्ताक्षर तिथि और किस वर्ष का क्या-क्या प्रमाणपत्र लेना है, विद्यालय पैड पर दर्ज कर कर्मी से प्रमा...