पटना, अक्टूबर 5 -- बिहार बोर्ड से इंटर- मैट्रिक 2026 की परीक्षा में शामिल होने वाले विद्यार्थियों का आवेदन फॉर्म अब 12 अक्टूबर तक भरा जाएगा। बोर्ड ने विद्यार्थियों को एक और मौका देते हुए आवेदन फॉर्म भरने की तिथि बढ़ा दी है। बोर्ड ने सभी जिला शिक्षा पदाधिकारी और जिला कार्यक्रम पदाधिकारी को सूचना जारी की है। इससे पहले आवेदन फॉर्म भरने की अंतिम तिथि 5 अक्टूबर निर्धारित थी। बोर्ड ने कहा है कि मैट्रिक के लिए समिति की वेबसाइट https://secondary.biharboardonline.com या https://exam.biharboardonline.org पर मूल पंजीयन कार्ड अपलोड करते हुए ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भर सकते हैं। इंटरमीडिएट के लिए समिति के पोर्टल http://seniorsecondary.biharboardonline.com पर मूल सूचीकरण प्रमाण पत्र अपलोड कर ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भर सकेंगे। बोर्ड ने कहा कि जिन विद्यार्थियों का ...