लखीमपुरखीरी, अप्रैल 26 -- लखीमपुर। यूपी बोर्ड इंटरमीडिएट का रिजल्ट भी शुक्रवार को घोषित हुआ। जिसमें इस बार 82.42 प्रतिशत छात्र-छात्राएं सफल रहे। इस साल 48307 छात्र-छात्राओं का पंजीकरण था। जिनमें से 46819 छात्र-छात्राओं ने परीक्षा दी और 38590 छात्र-छात्राएं सफल घोषित किए गए। परिणाम आते ही छात्रों के बीच खुशी की लहर दौड़ गई। इस बार यूपी बोर्ड के इंटरमीडिएट के परिणाम में ग्रामीण इलाकों के विद्यालयों का दबदबा देखा गया। जिले में पहला स्थान बेहजम के राजरानी माता इंटर कालेज की यशी रस्तोगी ने 91.60 प्रतिशत अंक हासिल कर जिले में पहला स्थान प्राप्त किया। टॉप टेन लिस्ट में दूसरे स्थान पर ओम सांई लीलाकुंआ के अमन वर्मा रहे जिन्होंने 91 प्रतिशत अंक प्राप्त किए। तीसरे स्थान पर आदर्श विद्या मंदिर लखीमपुर के शिवा वर्मा रहे। जिन्होंने 90.80 प्रतिशत अंक हास...