प्रयागराज, जुलाई 27 -- प्रयागराज। विज्ञान वर्ग के प्रतिभाशाली छात्रों के लिए एक सुनहरा अवसर सामने आया है। भारत सरकार की इंस्पायर छात्रवृत्ति योजना के तहत ऐसे छात्र-छात्राएं जो बेसिक एवं नेचुरल साइंस कोर्स (जैसे गणित, भौतिकी, रसायन, लाइफ साइंस, वनस्पति विज्ञान, जन्तु विज्ञान आदि) में स्नातक या इंटीग्रेटेड स्नातकोत्तर कक्षाओं में नियमित रूप से अध्ययनरत हैं, और जिन्होंने वर्ष 2025 की इंटरमीडिएट विज्ञान वर्ग की परीक्षा में न्यूनतम 409 अंक (500 में से) प्राप्त किए हैं, वे इस योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन प्रक्रिया विज्ञान और प्रौद्योगिकी मंत्रालय की वेबसाइट www.online.inspire.gov.in पर क्रियाशील होने के बाद शुरू होगी। आवेदन के साथ छात्रों को एक एडवाइजरी नोट संलग्न करना होगा, जिसे माध्यमिक शिक्षा परिषद की वेबसाइट upmsp.edu.in से ...