मुजफ्फरपुर, नवम्बर 22 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। इंटर की परीक्षा में पिछली बार की तुलना में इसबार 10 हजार और मैट्रिक में 8 हजार अधिक परीक्षार्थी शामिल होंगे। पहली बार एक साल में इंटर के परीक्षार्थियों की संख्या में इतनी बढ़ोतरी हुई है। अबतक बढ़ी हुई संख्या 5 से 7 हजार तक रहती थी। मैट्रिक और इंटर परीक्षा के लिए 2025 में बने केंद्रों में आठ केंद्रों को इसबार हटा दिया गया है। सात नए केंद्रों का चयन किया गया है। मैट्रिक और इंटर परीक्षा के लिए भरे गए आवेदन के आधार पर बिहार बोर्ड ने परीक्षार्थियों और केंद्र की संख्या जारी की है। इंटर में इसबार छात्रों की तुलना में छह हजार अधिक छात्राएं शामिल हो रही हैं। मैट्रिक में छात्रों की अपेक्षा छात्राओं की संख्या पांच हजार अधिक है। दूरी, गड़बड़ी व उपस्कर की कमी से हटाए गए पुराने केंद्र डीईओ कुमार अर...