कुशीनगर, मई 14 -- कप्तानगंज। पीजी सीनियर सेकेंड्री स्कूल कप्तानगंज के छात्र सोमेश्वर सिंह ने 96% अंक प्राप्त कर कप्तानगंज क्षेत्र में सर्वोच्च स्थान प्राप्त किया। इंटरमीडिएट परीक्षा फल में इसी विद्यालय की हेमा गुप्ता ने 94.2%, साहिल अंसारी 94%, अभिनंदन यादव 93%, गौरव मल्ल 93%, अनुराधा 92%, सृष्टि सिंह 91.02 प्रतिशत, अंशिका शर्मा को 91%, अंजली वर्मा को 89.4%, वैदेही को 90%, चंचल सिंह 89%, आयुष मद्धेशिया को 88%, प्रीति सिंह को 87%, इजहार अहमद को 88% व आराध्य प्रियदर्शी ने 84.4% अंक प्राप्त किया है। हाईस्कूल में राखी ने 97.4%, प्रशांत गुप्ता 96.2%, आदर्श कुमार सिंह 96%, अंकित मिश्रा 96%, संस्कार जायसवाल 95.6%, खुशी गोविंद राव 95%, अर्पिता सिंह 95%, संजना सिंह 94%, अरुण कुशवाहा 94%, ज्ञानेंद्र चतुर्वेदी 93.3%, सत्य पटेल 93%, गीतांजलि पांडेय 9...
Click here to read full article from source
To read the full article or to get the complete feed from this publication, please
Contact Us.