प्रतापगढ़ - कुंडा, अप्रैल 26 -- प्रतापगढ़, संवाददाता। माध्यमिक शिक्षा परिषद (यूपी बोर्ड) की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षा 2025 का परिणाम शुक्रवार को घोषित किया गया। जिले की टॉपटेन सूची में हाईस्कूल के 37 छात्र-छात्रा और इंटरमीडिएट के 17 छात्र-छात्राओं के नाम शामिल हैं। परिणाम में हाईस्कूल के 90.11 फीसदी और इंटरमीडिएट के 81.15 फीसदी छात्रों ने सफलता हासिल की है। गौरतलब है कि वर्ष 2023 और 2024 के परीक्षा परिणाम में प्रदेश स्तर की टॉप टेन सूची में जगह बनाने वाले बेल्हा के एक भी छात्र-छात्रा को इस बार प्रदेश स्तर की सूची में स्थान नहीं मिला है। यूपी बोर्ड परीक्षा के घोषित परिणाम में हाईस्कूल के जानकी देवी यूएम इंटर कॉलेज सांगीपुर के नीरज ने 578 अंक हासिल कर जिले में पहला स्थान हासिल किया है। दूसरे स्थान पर इसी विद्यालय के प्रियामणि और तीसरे स...