रांची, मई 31 -- तोरपा, प्रतिनिधि। संत जोसेफ इंटर कॉलेज तोरपा के विधार्थियों ने इंटरमीडिएट की परीक्षा में शानदार प्रदर्शन किया। साइंस में प्रकाश कुमार 80 प्रतिशत अंक लाकर कॉलेज टॉपर बना है। सीमा कुमारी 79.6 प्रतिशत अंक लाकर सकेंड टॉपर, बादल सिंह 78.6 अंक लाकर थर्ड टॉपर बना है। कॉमर्स में पायल कुमारी 77.8 प्रतिशत अंक लाकर कॉलेज टॉपर बनी हैं। पायल तोरपा मस्जिद गली निवासी विजय भगत की पुत्री है। वहीं इसी कॉलेज की ज्योति तोपनो 76.2 प्रतिशत अंक लाकर सेकेंड टॉपर व आरती कुमारी 75.2 अंक लाकर थर्ड टॉपर बनी हैं। प्राचार्य फादर तेज कुमार लिंडा ने सभी सफल विधार्थियों को बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है। धरम दयाल इंटर कॉलेज का रिजल्ट शत-प्रतिशत: तोरपा। इंटर की परीक्षा में धरम दयाल इंटर कॉलेज सारिदकेल के विधार्थियों ने परचम लहराया है। कॉले...