हरिद्वार, अप्रैल 19 -- उत्तराखंड की इंटरमीडिएट बोर्ड परीक्षा में कन्या पाठशाला गणेशपुर रुड़की की वर्णिका आर्य ने 95.80 प्रतिशत अंक प्राप्त कर हरिद्वार जिले में टॉप किया है। इसके साथ ही राज्य में वर्णिका की सातवीं रैंक रही। हाईस्कूल में आदमपुर मानकपुर के आदर्श इंटर कॉलेज के लखन शर्मा ने 98 फीसदी अंक हासिल जिले में टॉप किया। लखन की प्रदेश में छठी रैंक रही। जिले में इंटर का परीक्षा परिणाम 74.74 और हाईस्कूल का 88.4 फीसदी रहा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...