मधुबनी, सितम्बर 19 -- मधुबनी, निज संवाददाता। जिले के सभी प्लस टू स्कूल और इंटर स्तरीय कॉलेजों में कक्षा 11वीं के छात्रों का पंजीयन कार्य जोर-शोर से जारी है। शिक्षा विभाग द्वारा निर्धारित समयसीमा के अनुसार यह रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया 20 सितंबर तक पूरी कर ली जानी है। इस दौरान छात्रों को आधार कार्ड, बैंक पासबुक की फोटो कॉपी, मैट्रिक की अंक पत्र की फोटो कॉपी तथा अन्य बोर्ड से आए छात्रों के लिए माइग्रेशन प्रमाण पत्र जमा करना अनिवार्य किया गया है। साथ ही, छात्रों को दो पासपोर्ट साइज फोटो भी प्रस्तुत करने होंगे। वाटसन प्लस टू उच्च विद्यालय के प्रधानाध्यापक सतीश कुमार ने बताया कि समय पर सभी छात्र-छात्राओं का रजिस्ट्रेशन सुनिश्चित करने के लिए शिक्षकों को जिम्मेदारी सौंपी गई है। विद्यालय प्रबंधन ने छात्रों से अपील की है कि वे निर्धारित तिथि से पूर्व ह...