मोतिहारी, जून 9 -- पताही। 11 वीं में नामांकन की प्रक्रिया शुरू हो गयी है। वहीं दूसरी ओर स्कूलों में प्लस टू के शिक्षकों की भारी कमी है। पताही प्रखंड के प्लस टू विद्यालयों में शिक्षकों का घोर आभाव है। पताही प्रखंड के श्री श्याम सुन्दर पाठक उच्च विद्यालय बखरी में गणित ,विज्ञान के भौतिकी ,रसायन शास्त्र व अंग्रेजी के कोई शिक्षक नहीं हैं। ऐसे में साइंस के बच्चे को नामांकन के बाद कौन पढ़ाएगा और बच्चे क्या पढ़ पाएंगे। विद्यालय के प्रधानाध्यापक दीपक कुमार ने बताया कि विषयवार शिक्षकों की कमी का रिपोर्ट विभाग को उपलब्ध कराया जा चुका है पर विद्यालय में अभी तक शिक्षक उपलब्ध नहीं हो पाए हैं। वहीं उत्क्रमित 2 विद्यालय पदुमकेर की बात करें तो यहां भी प्लस टू के लिए मात्र चार ही शिक्षक उपलब्ध है। यहां भी गणित ,भौतिकी , रसायन शास्त्र ,हिन्दी व अंग्रेजी के शि...