पलामू, मई 19 -- मेदिनीनगर, संवाददाता। पलामू जिला मुख्यालय सिटी मेदिनीनगर के जनता शिवरात्रि महाविद्यालय में इंटरमीडियट के तीनों संकाय की पढ़ाई होती है। जिले का यह एकमात्र अंगीभूत कॉलेज है जहां इंटरमीडियट के तीनों संकाय की पढ़ाई होती है। नामांकन के लिए 384-384 सीटें निर्धारित है। शैक्षणिक सत्र 2024-26 में इंटरमीडियट शत-प्रतिशत नामांकन हुई है। चूकि जिले में इंटरमीडियट की पढ़ाई सुलभ कराने वाला जेएस कॉलेज एकमात्र अंगीभूत कॉलेज है जिसके कारण नामांकन के लिए प्रतिस्पर्द्धा भी होती है। इंटरमीडियट विंग में कार्यरत शिक्षक कमलेश कुमार पांडेय ने बताया कि नामांकन की तैयारी पूरी है। परंतु प्रक्रिया अभी शुरू नहीं हुई है। झारखंड एकेडमिक काउंसिल का रिजल्ट आने के बाद नामांकन की प्रक्रिया शुरू होगी। नामांकन के लिए सामान्य वर्ग के लिए 60 प्रतिशत न्यूनतम अंक न...