छपरा, अप्रैल 23 -- तीन मई ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि छपरा, हिंदुस्तान प्रतिनिधि।बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा इंटरमीडिएट सत्र 2025-27 के लिए नामांकन प्रक्रिया गुरुवार से शुरू हो जाएगी। बोर्ड के शेड्यूल के मुताबिक ऑनलाइन आवेदन 24 अप्रैल से तीन मई तक किए जा सकेंगे। आवेदन शुरू होने से एक दिन पहले, बुधवार को जिले भर में विद्यार्थी अपने प्रमाण-पत्र, अंक पत्र, आधार कार्ड, फोटो और अन्य आवश्यक दस्तावेजों को सहेजते नजर आए। अधिकतर विद्यालयों में शिक्षकों ने विद्यार्थियों को दस्तावेजों की जांच कर आवश्यक सुझाव भी दिए। 60 हजार छात्र हुए है सफल,पर्याप्त मात्रा में है स्वीकृत सीटें इस बार जिले में लगभग 75 हजार विद्यार्थियों ने मैट्रिक परीक्षा दी थी, जिनमें से 60 हजार छात्र-छात्राएं सफल घोषित किए गए हैं। नामांकन के लिए जिले के लगभग दो सौ उच्च ...