नवादा, जुलाई 16 -- नवादा,निज प्रतिनिधि बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने शैक्षणिक सत्र 2025-27 के लिए इंटर (कक्षा 11वीं) में नामांकन को लेकर ओएफएसएस के तहत विद्यार्थियों की दूसरी मेरिट लिस्ट जारी कर दी है। छात्र ओएफएसएस की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपनी चयन सूची देख सकते हैं। मेरिट लिस्ट डाउनलोड करने के लिए छात्रों को मोबाइल नंबर और पासवर्ड डालकर लॉग इन करना होगा। दूसरी मेधा सूची के आधार पर बुधवार से जिले के इंटर स्कूलों में बच्चों का दाखिला शुरू होने के आसार हैं। इंटर में दूसरी सूची पर दाखिला 15 से 19 जुलाई तक लेने की तिथि तय की गई है। जबकि स्कूलों द्वारा सीट अपडेट करने की अंतिम तिथि 20 जुलाई तक है। स्लाइड अप की तिथि भी 15 से 19 जुलाई तक रखी गई है, वहीं चयन सूची में ना आने वाले छात्रों के लिए विकल्प संशोधन 19 जुलाई तक रखा गया है। चयनित विद्...