औरंगाबाद, जून 30 -- जिले में 11वीं कक्षा के दाखिले के नाम पर छात्रों को फंसाने व अवैध उगाही का मामला सामने आया है। कुछ प्लस टू स्कूल छात्रों को भ्रामक जानकारी देकर फंसा रहे हैं और कतिपय कारणों से छात्र भी उनके झांसे में आ रहे हैं। प्राइवेट और स्पॉट दाखिले के नाम पर हजारों रुपये वसूले जा रहे हैं। दसवीं पास छात्रा खुशी कुमारी ने ओएफएसएस पोर्टल के जरिए दाखिले के लिए आवेदन किया था। प्रथम मेधा सूची में उसका नाम अंबा के महिला महाविद्यालय, मुडिला में आया। लेकिन उसने बताया कि उसका दाखिला अनुग्रह कन्या गर्ल्स हाई स्कूल, औरंगाबाद में हो गया है। इस बाबत स्कूल के कर्मी बीरबल प्रसाद ने उससे दो हजार रुपये लिए। उन्होंने स्पॉट या प्राइवेट दाखिले का आश्वासन दिया। जांच में पता चला कि यह नियम-विरुद्ध था। बीरबल ने दावा किया कि सीटें खाली न होने पर भी प्राइवे...