बिहारशरीफ, अप्रैल 9 -- गौरव से गर्दिश तक 13 : गिरियक प्रोजेक्ट बालिका विद्यालय : इंटर में जिला टॉप-थ्री में शामिल छात्रा के स्कूल में वर्ग कक्ष व शिक्षकों की भारी कमी पानी निकासी की व्यवस्था नहीं रहने से बरसात में विद्यालय में जमा हो जाता है पानी कई बच्चियां खेल प्रतियोगिता में राज्य स्तर पर कर चुकी हैं प्रतिनिधित्व पर खेल मैदान की सुविधा नहीं विज्ञान शिक्षक के मार्गदर्शन व छात्राओं की मेहनत ने 5 साल तक इंस्पायर अवार्ड में पाया सम्मान सीमित संसाधनों में विद्यालय व्यवस्थित पर शुरुआती दौर में बच्चियां दरी पर बैठकर करती थीं पढ़ाई फोटो : प्रोजेक्ट गिरियक : गिरियक प्रखंड का प्रोजेक्ट बालिका विद्यालय का भवन। बिहारशरीफ, हिन्दुस्तान संवाददाता। गिरियक प्रखंड मुख्यालय से 200 मीटर की दूरी पर स्थित है गिरियक प्रखंड का प्रोजेक्ट बालिका विद्यालय। इसने ...