भदोही, मई 1 -- भदोही, संवाददाता। कौंसिल फॉर इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट (आईसीएसई के 10 वीं व 12 वीं) कक्षाओं का परीक्षा परिणाम बुधवार को दोपहर में घोषित किया गया। जनपद के सेंट मैरिज स्कूल नईबाजार एवं ज्ञानपुर तथा गोपीगंज स्थित सेंट थॉमस स्कूल के साथ चार विद्यालयों के परीक्षार्थियों ने परीक्षा में भाग लिया था। परिणाम आने के बाद सफल विद्यार्थियों के घर बधाई देने वालों का तांता देर शाम तक लगा रहा। हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट की टापर नईबाजार के सेंट मेरीज स्कूल की छात्रा सेजल मौर्या और गौरव मिश्रा रहे। सेजल ने 96 प्रतिशत तो गौरव ने 98.5 प्रतिशत अंक हासिल कर जनपद का नाम रोशन किया। परीक्षा परिणाम में जिले की टाप टेन की सूची में सेंट मेरीज स्कूल और सेंट थामस स्कूल का दबदबा रहा है। स्कूल के प्रिसिंपल फादर आनंद लाकारा ने बताया कि हाईस्कूल में दूसरे स्थान ...