गोपालगंज, अगस्त 13 -- बिहार बोर्ड ने दी राहत, 19 अगस्त तक संस्थानों को अपलोड करनी होगी सूची सीबीएसई, सीआईएससीई एवं अन्य बोर्ड से उत्तीर्ण छात्र भी दाखिला ले सकेंगे गोपालगंज /पंचदेवरी,एक संवाददाता। बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने शैक्षणिक सत्र 2025-27 में कक्षा 11वीं और इंटरमीडिएट में प्रवेश लेने के इच्छुक विद्यार्थियों के लिए बड़ी राहत दी है। अब स्पॉट नामांकन की अंतिम तिथि बढ़ाकर 18 अगस्त कर दी गई है। पहले यह प्रक्रिया 4 से 10 अगस्त तक निर्धारित थी, लेकिन अब छात्रों को आठ दिन का अतिरिक्त समय मिल गया है। समिति के निर्देश के अनुसार, राज्य के सभी 2 एवं इंटरस्तरीय शिक्षण संस्थानों के प्रधानाचार्य अपने यहां उपलब्ध रिक्त सीटों की जानकारी नोटिस बोर्ड पर लगाएंगे। जिन्होंने पहले किसी कारण से नामांकन नहीं कराया, वे भी इस अवसर का लाभ उठा सकेंगे। सीब...