फतेहपुर, अप्रैल 30 -- फतेहपुर। आईसीएसई ने बुधवार को आईसीएससी हाईस्कूल तथा आईएससी इंटरमीडियट का परीक्षा परिणाम घोषित कर दिया। इंटर में प्लेवे स्कूल के अनन्या ने जिले में टाप किया। हाईस्कूल में भी इसी स्कूल की सोनल कसौधन अव्वल रहीं। प्ले वे स्कूल इंग्लिश स्कूल के बच्चों का दबदबा इस बार भी कायम रहा। स्कूलों में परिणाम आने के बाद जश्न मनाया गया। स्कूल परिवार ने मेधाओं को मिठाई खिलाकर बधाई दी है। बुधवार की सुबह 11 बजे बोर्ड ने परीक्षा परिणाम जारी किया। परिणाम जानने के लिए दोपहर दो बजे से ही छात्र-छात्राएं एवं उनके अभिभावकों की स्कूल में भीड़ रही। परिणाम की जानकारी आते ही छात्रों के चेहरों में खुशी छा गई। हाईस्कूल में प्लेवे स्कूल की सोनल कसौधन 96.4 प्रतिशत अंकों के साथ अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। दूसरे नम्बर पर आरवीएस स्कूल की अंजलि गुप्ता 9...