दुमका, अप्रैल 9 -- शिकारीपाड़ा, प्रतिनिधि। शिकारीपाड़ा इंटर महाविद्यालय में उच्च न्यायालय के न्यायादेश मिलते ही के जैक के निर्देश पर प्रधानाचार्य ने प्रभार ग्रहण कर ली। ज्ञात हो शिकारीपाड़ा इंटर महाविद्यालय के प्रधानाचार्य अनादि गोराईं वर्ष 2018 में सेवानिवृत होने के बाद भी प्रधानाचार्य के पद पर कार्य कर रहे थे, जबकि महाविद्यालय में योग्यता धारी व्याख्याता रहते हुए भी प्रभार नहीं दिया जा रहा था। उक्त मामले में महाविद्यालय की व्याख्याता प्रमोदिनी सोरेन ने विभाग एवं जिला प्रशासन से गुहार लगाने के बाद भी न्याय नहीं मिलने पर उच्च न्यायालय में अपनी फरियाद रखी। जहां कई तथ्यों पर जांच पड़ताल के बाद न्यायालय द्वारा सेवानिवृत्ति प्रधानाचार्य अनादी गोराईं एवं व्याख्याता विकास कुमार पाठक को कार्य मुक्त करने का आदेश पारित किया। जिसके आलोक में जिला शि...