भागलपुर, जनवरी 10 -- भागलपुर, वरीय संवाददाता। जिले के 169 सरकारी हाई स्कूलों में शनिवार से इंटर प्रायोगिक परीक्षा का आयोजन शुरू होगा। 10 जनवरी से शुरू हो रहे इंटर प्रायोगिक परीक्षा की तैयारी पूरी हो गई है। डीईओ राजकुमार शर्मा ने बताया कि स्कूलों को उत्तरपुस्तिका और प्रश्नपत्र की आपूर्ति कर दी गई है। विद्यालयों में साइंस व आर्ट्स विषय के लगभग 1700 से अधिक वीक्षक इंटर परीक्षा ड्यूटी में लगाए गए हैं। समिति द्वारा जारी निर्देश के अनुसार 10 से 20 जनवरी के बीच प्रायोगिक परीक्षा का आयोजन होगा। इस बीच अलग-अलग तिथि पर परीक्षा का आयोजन किया जाएगा। विज्ञान विषय में फिजिक्स, केमेस्ट्री व बायोलॉजी विषय और आर्ट्स में साइकोलॉजी, ज्योग्राफी, होमसाइंस व म्यूजिक जैसे विषय की परीक्षा होगी। विषयवार कुल 30 नंबर की प्रैक्टिकल परीक्षा होगी। इसमें पांच नंबर प्रो...