जमशेदपुर, दिसम्बर 3 -- इंटर प्रशिक्षित सहायक आचार्य (कक्षा 1 से 5) के पद पर नियुक्ति के बाद शिक्षकों ने मंगलवार को जिला शिक्षा अधीक्षक के कार्यालय में योगदान दिया। इसके बाद उनके मूल विद्यालय में पदस्थापन होने की तिथि तक पठन-पाठन और विद्यालयी कार्य प्रणाली के प्रशिक्षण के लिए सभी को अलग-अलग विद्यालयों में प्रतिनियोजित कर दिया गया। शिक्षा विभाग की ओर से कुल 234 शिक्षकों को प्रतिनियोजित किया गया है। यह प्रतिनियुक्ति पूर्णतः अस्थायी है। मूल स्थायी पदस्थापन होते ही संबंधित सहायक आचार्य की प्रतिनियुक्ति स्वतः रद्द मानी जाएगी। इस अवधि में यात्रा भत्ता देय नहीं होगा। प्रतिनियोजित विद्यालय में समय सारणी अनुसार उपस्थिति दर्ज कराना अनिवार्य होगा। संबंधित विद्यालय से प्राप्त अनुपस्थिति विवरणी के आधार पर ही मूल स्थायी पदस्थापन विद्यालय से वेतन भुगतान ...