मुजफ्फरपुर, अक्टूबर 5 -- मुजफ्फरपुर। प्रमुख संवाददाता इंटर परीक्षा 2027 में शामिल होने वाले विद्यार्थियों का नौ अक्टूबर तक रजिस्ट्रेशन होगा। 11वीं कक्षा के विद्यार्थियों का रजिस्ट्रेशन किया जा रहा है। ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन को लेकर शुल्क भुगतान सात अक्टूबर तक होगा। बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने इसको लेकर निर्देश जारी किया है। इसके लिए बोर्ड की ओर से हेल्पलाइन नंबर भी जारी किया गया है। इधर, स्कूल प्रभारियों ने कहा कि सत्र 2025-27 के ये विद्यार्थी हैं। अभी एक महीने पहले तक इनका नामांकन ही हो रहा था। नामांकन के साथ ही रजिस्ट्रेशन शुरू हो गया है। रजिस्ट्रेशन फॉर्म ऑनलाइन भरवाया जा रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...