मुजफ्फरपुर, फरवरी 1 -- बिहार विद्यालय परीक्षा समिति की ओर से आयोजित इंटर(12वीं बोर्ड) की परीक्षा शनिवार को शुरू हुई जिसमें देरी से पहुंचने के कारण बड़ी संख्या में छात्र छात्राएं एग्जाम से वंचित हो गईं। बच्चे रोते, चिल्लाते और हंगामा करते रह गए पर उनकी एक नहीं सुनी गई। नालंदा में एक छात्र ने परीक्षा छूटने पर छत से कूदकर आत्महत्या कर ली तो समस्तीपुर में गेट तोड़कर अंदर जा रहे छात्रों को पुलिस ने डंडा मारकर खदेड़ दिया। मुजफ्फरपुर जिले की एक छात्रा ने परीक्षा से वंचित होने पर मानवाधिकार आयोग से गुहार लगाई है। मामला जिले के नितीश्वर महाविद्यालय परीक्षा केंद्र का है, जहाँ समय से पहले ही मुख्य द्वार को बंद कर दिया गया। पीड़ित छात्रा रत्न प्रिया ने बताया कि वह समय पर पहुँच गई थी, लेकिन परीक्षा केंद्र पर पहुँचते ही देखा कि मुख्य द्वार बंद किया जा र...