भागलपुर, फरवरी 16 -- भागलपुर, वरीय संवाददाता। जिले के 58 केंद्रों पर बीते एक फरवरी से चल रही इंटरमीडिएट की परीक्षा शनिवार को संपन्न हो गई। परीक्षा में कुल 346 परीक्षार्थी शामिल हुए, जबकि नौ अनुपस्थित रहे। इधर, जिला नियंत्रण कक्ष से जारी आंकड़ों के अनुसार पहली पाली में 56 परीक्षार्थी शामिल हुए, जबकि एक भी परीक्षार्थी गैरहाजिर नहीं रहे। वहीं दूसरी पाली में 290 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी और नौ अनुपस्थित रहे। वहीं किसी भी छात्र के निष्कासित होने की सूचना नहीं है। जबकि जिला प्रशासन व जिला शिक्षा विभाग ने जिले में शांतिपूर्ण तथा कदाचारमुक्त माहौल में परीक्षा के समापन का दावा किया है। कार्यक्रम के अनुसार, पहली पाली में साइंस-कॉमर्स और आर्ट्स संकाय के परीक्षार्थियों के उर्दू, मैथिली, संस्कृत, प्राकृत, मगही, भोजपुरी, बांग्ला व पर्सियन समेत अन्य ...