बेगुसराय, नवम्बर 21 -- बेगूसराय, हमारे प्रतिनिधि। बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (बीएसईबी) की ओर से इंटरमीडिएट परीक्षा 2026 में शामिल होने वाले विद्यार्थियों के लिए डमी एडमिट कार्ड जारी कर दिया गया है। यह डमी एडमिट कार्ड समिति की आधिकारिक वेबसाइट पर अपलोड कर दिया गया है। इसे 21 नवंबर से 27 नवंबर तक डाउनलोड एवं त्रुटि-सुधार के लिए उपलब्ध कराया गया गया है। इस संबंध में समिति की ओर से सभी 2 विद्यालयों के प्रधान, डीईओ, डीपीओ(माध्यमिक शिक्षा), विद्यार्थियों और उनके अभिभावकों को आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं। समिति ने स्पष्ट किया है कि इंटरमीडिएट परीक्षा में शामिल होने वाले छात्र-छात्राएं अपने डमी एडमिट कार्ड को ध्यानपूर्वक जांच लें। यदि छात्र के नाम, माता-पिता के नाम, जन्म तिथि, लिंग, विषय, फोटो, हस्ताक्षर या अन्य विवरणों में कोई भी त्रुटि...