बिहारशरीफ, अप्रैल 7 -- गौरव से गर्दिश तक 11 : बेलदारबिगहा हाईस्कूल : इंटर परीक्षा में जिले में टॉप-थ्री में शामिल विद्यार्थी का स्कूल झेल रहा शिक्षकों की कमी का दंश विद्यालय के होनहार विद्यार्थी शहर के प्रसिद्ध चिकित्सक व बैंक का निदेशक भी बने बेलदारबिगहा के बुद्धिजीवियों ने 1963 में कच्चा गारा व ईंट से बनाया था खपरैल स्कूल भवन पानी की व्यवस्था के लिए रेहट के माध्यम से कुआं से निकाला जाता था पानी सरकार ने 1967 ने दी हाईस्कूल की स्थायी स्वीकृति, 2014 से शुरू करायी गयी इंटर की पढ़ाई फोटो : बेलदारबिगहा हाईस्कूल : राजगीर प्रखंड के बेलदारबिगहा हाईस्कूल का भवन। राजगीर, निज प्रतिनिधि/मंजीत प्रभाकर। एक जमाने में बेलदारबिगहा हाईस्कूल में पढ़ाई करना गर्व की बात होती थी। विद्यालय प्रशासन की कड़ी अनुशासन व्यवस्था व गुणवत्तापूर्ण शिक्षा विद्यालय की पह...