मुंगेर, फरवरी 7 -- मुंगेर। हिन्दुस्तान संवाददाता बिहार बोर्ड की इंटरमीडिएट की परीक्षा गुरुवार को चौथे दिन शांतिपूर्ण एवं कदाचारमुक्त वातावरण में संपन्न हुई। दोनों पालियों में कुल 327 परीक्षार्थियों ने परीक्षा छोड़ दी। कदाचारमुक्त परीक्षा संचालन को लेकर परीक्षार्थी को सभी परीक्षा केन्द्र के मुख्य द्वार पर ही सघन जांच कर परीक्षा कक्ष में जाने की अनुमति दी गई। सभी परीक्षा केन्द्रों पर सीसीटीवी कैमरे की व्यवस्था की गई है। केन्द्रों पर परीक्षा के दौरान वीडियोग्राफी भी की जा रही है। परीक्षा को लेकर सभी केन्द्रों पर स्टैटिक दंडाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी एवं पुलिसकर्मी की तैनाती की गई है। कदाचारमुक्त एवं शांतिपूर्ण वातावरण में परीक्षा संपन्न कराने को लेकर अनुमंडल पदाधिकारी सहित कई अन्य पदाधिकारी ने कई परीक्षा केन्द्रों का निरीक्षण किया। इस दौरान के...