रांची, मई 31 -- रांची, संवाददाता। उर्सुलाइन इंटर कॉलेज रांची की छात्राओं ने 12वीं में साइंस और कॉमर्स की परीक्षा में शानदार प्रदर्शन किया। कॉलेज में इस वर्ष साइंस में 902 और कॉमर्स में 607 छात्राएं शामिल हुईं थीं। रिजल्ट भी शत-प्रतिशत रहा। साइंस में कुल 852 छात्राएं फर्स्ट डिविजन से पास हुईं। सेकेंड डिविजन से 2 छात्राएं पास कीं। साइंस में कुल 94.67 प्रतिशत छात्राएं पास हुईं। वहीं, कॉमर्स में कुल 601 छात्राएं फर्स्ट डिविजन और 6 छात्राएं सेकेंड डिविजन से पास हुईं। कॉमर्स में कुल शत-प्रतिशत छात्राएं शामिल हुईं। सांइस टॉप थ्री में प्रथम स्थान जिया श्रीवास्तव 473 94.6% मुस्कान कुमारी 473 94.6% दूसरा स्थान श्रेया सोनगारी 469 93.8% तीसरा स्थान प्राची प्रिया 468 93.6% कॉमर्स में टॉप थ्री में रेखा तिर्की 468 93.6% सलोनी कुमारी 465 93 % रिद्धि कुमा...