औरंगाबाद, मार्च 26 -- इंटर परीक्षा परिणाम मंगलवार को जारी किया गया। कला, वाणिज्य और विज्ञान के परीक्षा परिणाम जारी हुए। सभी संकायों में शहरी क्षेत्र के मुकाबले ग्रामीण इलाकों के बच्चों ने ज्यादा सफलता अर्जित की है। औरंगाबाद के सच्चिदानंद सिन्हा कॉलेज से राज्य स्तर पर दूसरा स्थान प्राप्त करने वाली छात्रा भी ग्रामीण इलाके की रहने वाली है। हालांकि वह तैयारी औरंगाबाद आकर करती थी। जानकारी के अनुसार कला संकाय में मदनपुर प्रखंड के बेरी की सफा परवीन, रफीगंज प्रखंड की काजल परवीन और रफीगंज प्रखंड के ही लोहरा की अरफिया प्रवीण ने सफलता हासिल की है। वाणिज्य संकाय में सच्चिदानंद सिन्हा कॉलेज की छात्रा अंतरा खुशी ने राज्य स्तर पर दूसरा स्थान प्राप्त किया है। यहां की छात्रा ज्योति वर्मा ने जिला स्तर पर दूसरा जबकि दाउदनगर के अशोक हाई स्कूल के आयुष कुमार न...