मुंगेर, नवम्बर 30 -- मुंगेर, हिन्दुस्तान संवाददाता। बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने 2026 में होने वाले मैट्रिक और इंटर परीक्षा को लेकर सूचना जारी कर दी है। जिसमें 2 फरवरी से इंटर की परीक्षा होगी, जबकि 17 फरवरी से मैट्रिक की परीक्षा ली जायेगी। इसमें जिले में इंटर परीक्षा में 19,157 तथा मैट्रिक परीक्षा में 21802 विद्यार्थी शामिल होंगे। इंटर की परीक्षा को लेकर जहां जिले में कुल 25 परीक्षा केंद्र बनाये जायेंगे। वहीं मैट्रिक परीक्षा के लिये में कुल 22 परीक्षा केंद्र होंगे। बिहार विद्यालय परीक्षा समिति की सूचना के अनुसार 2026 में इंटर की परीक्षा 2 से 13 फरवरी तक ली जायेगी। जबकि मैट्रिक की परीक्षा 17 से 25 फरवरी तक होगी। समिति द्वारा दोनों परीक्षा को लेकर परीक्षा का शेड्यूल भी जारी कर दिया गया है। इंटर परीक्षा 2026 में जिले में कुल 19,157 विद्या...