बगहा, जनवरी 31 -- बेतिया, बेतिया कार्यालय । शनिवार से होने वाले इंटरमीडिएट की परीक्षा को लेकर गुरुवार को जिले के परीक्षा केदो में वीक्षकों का योगदान शुरू हो गया। सुबह से ही विभिन्न विद्यालयों से पहुंचे शिक्षकों ने इंटर के परीक्षा के लिए योगदान किया। केंद्र अधीक्षकों द्वारा पहले से ही परीक्षा को लेकर योगदान कर दिया गया है और परीक्षा की तैयारी को लेकर अंतिम रूप दिया जा रहा है। इस बार की इंटर की परीक्षा में करीब 1500 शिक्षकों की ड्यूटी लगाई गई है। इसमें जिला मुख्यालय बेतिया के 56 केंद्रों पर 904 शिक्षकों को वीक्षण ड्यूटी में लगाया गया है। वहीं बगहा के 11 केंद्रों पर 227 तथा नरकटियागंज के 12 केंद्रों पर 220 शिक्षक प्रतिनियुक्त किए गए हैं। जबकि करीब 150 शिक्षक रिजर्व में रखे गए हैं। इस बार जिले के कुल 40910 परीक्षार्थी इंटरमीडिएट परीक्षा में श...