मुजफ्फरपुर, अक्टूबर 22 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। इंटर परीक्षा 2026 के लिए फॉर्म भरने की अंतिम तारीख 22 अक्टूबर है। जिले में अब तक सभी पंजीकृत छात्र-छात्राओं का फॉर्म नहीं भरा गया है। बिहार बोर्ड ने इसे लेकर डीईओ के साथ ही सभी स्कूल-कॉलेजों के प्राचार्य को निर्देश दिया है। पंजीकृत विद्यार्थियों के फॉर्म नहीं भरने पर रजिस्ट्रेशन के बाद बच्चों के स्कूल से लगातार अनुपस्थित रहने का मामला सामने आया है। इसके साथ ही इसमें वैसे छात्र-छात्राएं भी हैं, जिन्होंने संबंधित संस्थान की मान्यता रद्द हो जाने से परीक्षा फॉर्म नहीं भरा है। 74 स्कूल ने 700 से अधिक बच्चों का शपथ पत्र नहीं भरा जिले में 74 स्कूल ऐसे हैं, जिनके 700 से अधिक बच्चों का डमी रजिस्ट्रेशन कार्ड के साथ शपथ पत्र नहीं भरा गया है। किसी स्कूल में एक-दो तो कहीं 10-20 तक ऐसे बच्चे हैं, ...