भागलपुर, फरवरी 9 -- बिहार विद्यालय परीक्षा समिति की ओर से आयोजित इंटर की परीक्षा के छठे दिन शनिवार को कहलगांव के कुल आठ परीक्षा केंद्रों पर दोनों पालियों में कुल परीक्षार्थियों 4696 में 4625 छात्राएं उपस्थित रही। 71 छात्राएं अनुपस्थित रही। जिसमें दोनों पालियो में इंटर स्तरीय शारदा पाठशाला में पांच, इंटर स्तरीय सरसहाय बालिका विद्यालय में 14, गणपत सिंह हाई स्कूल में 22, हाई स्कूल कलगीगंज में सात, मध्य विद्यालय गांगुली में सात, बीपी बर्मा कॉलेज में सात, मध्य विद्यालय एकचारी में तीन और उच्च विद्यालय एकचारी में छह छात्राएं परीक्षा से अनुपस्थित रही। सभी केन्द्रों का अनुमंडल पदाधिकारी अशोक कुमार मंडल, अनुमंडल लोक शिकायत पदाधिकारी वैजयंती और भूमि सुधार उपसमाहर्ता सरफराज नवाज ने जायजा लिया। शांतिपूर्ण माहौल में परीक्षा संपन्न हुआ।

हिंदी हिन्दुस्त...