चतरा, फरवरी 16 -- टंडवा, निज प्रतिनिधि। इंटरमीडिएट के परीक्षा में ऑरिजनल छात्र महाकुंभ में स्नान करने गया तो नकली छात्र बनकर परीक्षा लिखते एक युवक की गिरफ्तार होने का सनसनीखेज मामला प्रकाश में आया है। इसका खुलासा तब हुआ जब बीडीओ देवलाल उरांव ने जांच के दौरान एस एस हाई टंडवा में स्कूल में नकली छात्र को दबोच लिया। इस संबंध में स्कूल के केन्द्राधीक्षक नीरज कुमार के लिखित शिक़ायत पर टंडवा थाना में मुकदमा दर्ज किया गया है। जानकारी के अनुसार शनिवार को इंटरमीडिएट में इंग्लिश पेपर का एग्जाम था। परीक्षा का सेंटर एस एस हाई स्कूल टंडवा है। बताया गया सेकेंड पाली मे परीक्षा चल रही थी। इसी बीच उड़नदस्ता में बीडीओ देवलाल उरांव केन्द्र में जांच करने लगे। इसी दौरान परीक्षा लिखते छात्र प्रिंस कुमार नजर पड़ी। जो परीक्षा लिखने वाले छात्र से अधिक उम्र बीडीओ को ...