बांका, फरवरी 12 -- बांका, नगर प्रतिनिधि। जिले के 30 परीक्षा केन्द्रों पर 1 फरवरी से इंटरमीडिएट की परीक्षा संचालित हो रही है। जो 15 फरवरी तक आयोजित की जाएगी। परीक्षा के आठवें दिन मंगलवार को जिले के सभी केंद्रों पर शांतिपूर्ण और कदाचार मुक्त वातावरण में परीक्षा संपन्न हुई। किसी भी परीक्षा केंद्र से परीक्षार्थी को निष्कासित नहीं किया गया। परीक्षा को लेकर सुबह से ही जिला प्रशासन व शिक्षा विभाग के अधिकारी केन्द्रों का औचक निरीक्षण करते रहे। परीक्षा के आठवें दिन मंगलवार को पहली पाली में आर्ट्स संकाय के परीक्षार्थियों ने म्यूजिक विषय की परीक्षा दी। वहीं दूसरी पाली में आर्ट्स के परीक्षार्थियों ने होम साइंस एवं वोकेशनल के छात्र-छात्राओं ने इलेक्ट्रिक सब्जेक्ट ट्रेड पेपर 2 की परीक्षा दी। इस दौरान दोनों पालियों में 87 परीक्षार्थी परीक्षा से अनुपस्थि...