बांका, फरवरी 16 -- बांका, नगर प्रतिनिधि जिले की 30 परीक्षा केन्द्रों पर 1 फरवरी से आयोजित इंटरमीडिएट परीक्षा का समापन शनिवार को हो गया। जिले के शिक्षा जगत के इतिहास में इस साल की इंटर परीक्षा हमेशा यादगार रहेगा। दरअसल इस बार की इंटरमीडिएट परीक्षा पूरी तरह से शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न हुई है। जिला प्रशासन व शिक्षा विभाग द्वारा की गई तैयारी से कदाचार के किसी भी मंसूबे को सफल नहीं होने दिया गया।कदाचार मुक्त व शांतिपूर्ण परीक्षा आयोजित करने में जिला प्रशासन एवं शिक्षा विभाग पूरी तरह कामयाब हुए है। परीक्षा के आखिरी दिन तक ना तो किसी भी परीक्षार्थी को कदाचार के आरोप में निष्कासित किया गया है और ना ही फर्जी छात्र इस बार पकड़े गए हैं। इधर परीक्षा संपन्न होने के बाद परीक्षार्थी व अभिवावक ने भी राहत की सांस ली। परीक्षा केंद्र से बाहर निकलने वाले ...