अररिया, जनवरी 31 -- हाल में मोबाइल सहित अन्य इलेक्ट्रानिक सामान ले जाने की इजाज नहीं जिले में बनाए गये 37 परीक्षा केन्द्र, 20 अररिया व 17 फारबिसगंज में 10464 छात्र व 9856 छात्रा होंगे शामिल समाहरणालय परिसर स्थित आत्मन कक्ष में जिला नियंत्रण कक्ष स्थापित, नंबर जारी डीएम की अगुवाई में दंडाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी व केन्द्राधीक्षक की बैठक आयोजित अररिया, संवाददाता इंटर की वार्षिक परीक्षा शनिवार यानी एक फरवरी से शुरू होकर 15 फरवरी तक चलेगी। परीक्षा के सफल आयोजन के लिए जिले के दोनों अनुमंडलों में कुल मिला कर 37 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। परीक्षा दो पालियों में होगी। पहली पाली सुबह 9:30 बजे और दूसरी दोपहर दो बजे शुरू होगी। परीक्षा के सफल, शांतिपूर्ण और कदाचार मुक्त संचालन को ध्यान में रखते हुए डीएम अनिल कुमार ने गुरुवार को परीक्षा से संबंधित कें...