बगहा, जनवरी 30 -- बेतिया, बेतिया कार्यालय बिहार बोर्ड की इंटरमीडिएट परीक्षा की तैयारी अंतिम दौर में है। सभी केंद्रों पर व्यवस्थाएं दुरुस्त की जा रही है। विद्यालय में जहां बेंच डेस्क घटा है वहां से मंगाया जा रहा है। विद्यालयों में जहां परीक्षा केंद्र बनाया गया है वहां पर केंद्र अधीक्षकों ने योगदान कर लिया है। बुधवार को नगर के सर्वोदय मध्य विद्यालय स्थित परीक्षा केंद्र पर केंद्र अधीक्षक अर्चना श्रीवास्तव सीटिंग प्लान की रूपरेखा तैयार करते हुए दिखाई दी। जबकि जहां-जहां बेंच डेस्क घटे हैं वहां अटैच किए गए विद्यालय से बेंच डेस्क मंगाया जा रहा है। विद्यालय की प्रधानाध्यापिका ने बताया कि 40 बेंच डेस्क घटा है, जिसे चनपटिया के विद्यालय से मनाया जा रहा है। उन्होंने बताया कि कक्षा वार, पाली वार और विषय वार सीटिंग अरेंजमेंट की तैयारी हो रही है। इसके ल...