बांका, जनवरी 29 -- बांका, कार्यालय संवाददाता। मंगलवार को जिला पदाधिकारी अंशुल कुमार एवं पुलिस अधीक्षक उपेन्द्र नाथ वर्मा द्वारा इंटरमीडिएट परीक्षा 2025 के सफल एवं शांतिपूर्ण संचालन तथा कदाचार मुक्त संपन्न कराने को लेकर संयुक्त ब्रीफिंग जिला परिषद, बांका के सभाकक्ष में की गई। जिला पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि इस बार इंटरमीडिएट परीक्षा दिनांक 01 फरवरी, 2025 से दिनांक 15 फरवरी, 2025 तक निर्धारित है। यह परीक्षा दिनांक-01.02.2025 से 15.02.2025 तक (दिनांक-02.02.2025, 03.02.2025, 09.02.2025, 12.02.2025 एवं 14.02.2025 को छोड़कर) दोनों पालियों में आयोजित होगी। प्रथम पाली-9.30 पूर्वा0 से 12.45 बजे अप. तक तथा द्वितीय पाली 02.00 अप० से 05.15 अपराह्न तक होगी। परीक्षार्थी को परीक्षा प्रारंभ होने के समय (पूर्वाहन 9:30 बजे) से 30 मिनट पूर्व अर्थात 09:00...