बांका, फरवरी 8 -- बांका,नगर प्रतिनिधि बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा आयोजित इंटरमीडिएट परीक्षा के पांचवें दिन जिले के 30 परीक्षा केन्द्रों पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच दोनों पाली की परीक्षा संपन्न हो गई। परीक्षा को लेकर सुबह से ही जिला प्रशासन व शिक्षा विभाग के अधिकारी केन्द्रों का औचक निरीक्षण करते रहे। हालांकि जिले में अब तक एक भी परीक्षार्थी को कदाचार के आरोप में निष्कासित नहीं किया गया है। सभी परीक्षा केन्द्रों पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। परीक्षा के पांचवें दिन शुक्रवार को सुबह 8:00 बजे से ही परीक्षार्थियों का केन्द्रों पर पहुंचने का सिलसिला शुरू हो गया। वहीं 8:30 बजे तक परीक्षा केंद्र के बाहर परीक्षार्थियों का जमावड़ा लग गया। जहां मुख्य गेट पर परीक्षार्थियों के सघन जांच के बाद परीक्षा अंदर जाने की इजाजत दी गई। हाल...