बेगुसराय, अगस्त 7 -- बेगूसराय, हमारे प्रतिनिधि। शिक्षा हमारा मौलिक अधिकार है। सभी छात्रों को उच्च शिक्षा पाने का अधिकार इस देश के संविधान ने शिक्षा के अधिकार के नियम में दिया है। लेकिन सरकार और बिहार विद्यालय परीक्षा समिति की दोषपूर्ण नीति से हर साल हजारों छात्रों को शिक्षा के अधिकार से वंचित किया जा रहा है। ये बातें एआईएसएफ के राष्ट्रीय सचिव अमीन हमजा ने कहीं। इंटर नामांकन में सीट बढ़ोतरी की मांग को लेकर जिला शिक्षा अधिकारी से एआईएसएफ का प्रतिनिधिमंडल मिला। उन्होंने कहा कि एक तो महाविद्यालयों में इंटर की पढ़ाई बंद कर दी गई है। दूसरी तरफ इंटर में सीट सीमित कर छात्रों को उच्च शिक्षा से वंचित करने की साजिश सरकार के द्वारा की जा रही है। हर साल आवेदन के नाम पर बच्चों से बिहार विद्यालय परीक्षा समिति करोड़ों रुपये वसूलती है। सभी इच्छुक छात्रों ...